सीतापुर:वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव सामान्य बीमारियों और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी दिखाई दे रहा है. जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले सामान्य रोग के मरीजों की संख्या जहां घटकर आधी हो गई है, वहीं कोविड-19 के अलावा दूसरे मरीजों के इलाज को प्राथमिकता नहीं मिल पा रही है. वहीं इस पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि लोगों के अपने घर में रहने और बाहरी खानपान से परहेज के चलते सामान्य बीमारियों में काफी कमी आई है, जबकि सामान्य मरीजों और उनके तीमारदारों का कहना है कि कोरोना मरीजों के इलाज चलते उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जा रही है.
सीतापुर में जिला मुख्यालय पर एकमात्र जिला चिकित्सालय ही है, जहां पर मरीजों के लिए ओपीडी का संचालन किया जाता है. आमतौर पर यहां करीब 4 हजार मरीजों की औसत ओपीडी होती थी, जो वर्तमान समय में करीब दो हजार के आस-पास हो गई है. इस प्रकार ओपीडी में मरीजों की संख्या घटकर आधी हो गई है. बाह्य रोगी कक्ष में जहां कोरोना काल से पहले मरीजों के खड़े होने की जगह नहीं होती थी, वहां इन दिनों आराम से जाया जा सकता है. वहीं इसके विपरीत कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के कारण कोविड- 19 अस्पताल और वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं.
सीएमएस ने बताया
जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए.के. अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने के साथ ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से घटी है. मौजूदा समय में सिर्फ 2 हजार मरीज ही रोजाना यहां आ रहे हैं, जबकि पहले यह संख्या 4 हजार के करीब थी.