सीतापुर: नोडल अधिकारी प्रशासन डॉ. रोशन जैकब एवं नोडल अधिकारी पुलिस नीरा रावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के जनपद में क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी ली. नोडल अधिकारियों ने लाॅकडाउन के क्रियान्वयन एवं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभी तक किये गये प्रयासों की सराहना भी की.
जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का सुझाव
बैठक के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जरूरतमदों को राशन कार्ड पात्रता के अनुसार शीघ्र जारी कराते हुये उन्हें सूचित भी किया जाये. इसकी सूचना संबंधित जनप्रतिनिधि को भी दी जाये. उचित मूल्य की दुकानों पर संबंधित सूचनाएं अवश्य चस्पा की जायें तथा जनता को इसके प्रति जागरूक किया जाये. जनप्रतिनिधियों ने किसान सम्मान निधि, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत राशि वितरण आदि विभिन्न बिन्दुओं पर शीघ्र कार्रवाई करते हुये जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने का सुझाव दिया.
बाहर से आने वालों की ग्रामीण दें सूचना
नोडल अधिकारी प्रशासन डॉ. जैकब ने कहा कि गांव के लोगों को जागरूक किया जाये कि वह बाहर से आने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें. उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कम्युनिटी किचन का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये, जिससे जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें. बैठक के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने प्रशासन द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई के विषय में जानकारी दी तथा जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त सुझाव के अनुसार और बेहतर रूप से क्रियान्वयन कराये जाने का आश्वासन दिया. पुलिस अधीक्षक एल.आर.कुमार ने पुलिस विभाग द्वारा किये गये कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी.
सीतापुरः कोविड-19 को लेकर नोडल अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
सीतापुर जिले में सोमवार को नोडल अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना काल में प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई औ जनप्रतिनिधियों से सलाह ली गई.
जनप्रतिनधियों के साथ बैठक
बैठक में सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, विधायक हरगांव सुरेश राही, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित नगर पालिकाओं के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.