उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: नोडल अधिकारी ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा, दिये दिशानिर्देश

सीतापुर जिले के नोडल अधिकारी शनिवार से जनपद दौरे पर हैं. उन्होंने कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने राशन की दुकानों पर जाकर वहां के इंतजामों को भी परखा. साथ ही डीएसओ को आवश्यक निर्देश भी दिये.

नोडल अधिकारी रोशन जैकब ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा.
नोडल अधिकारी रोशन जैकब ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा.

By

Published : Apr 26, 2020, 10:57 PM IST

सीतापुर:नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब रविवार को भी जनपद के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए.

कोरोना वायरस महामारी को लेकर तैनात नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब शनिवार से जिले के दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी. इसके बाद उन्होंने राशन की दुकानों पर जाकर वहां के इंतजामों को भी परखा था और डीएसओ को आवश्यक निर्देश भी दिये थे.

इसी कड़ी में आज का उनका दौरा स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रित रहा. उन्होंने डीएम और सीएमओ के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां संचालित चिकित्सीय सेवाओं की विस्तार से जानकारी हासिल की.

नोडल अधिकारी ने आपातस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. नोडल अधिकारी के साथ डीएम अखिलेश तिवारी और सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा के अलावा सीएमएस डॉ. ए. के. अग्रवाल और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details