सीतापुर: पूरे देश में कोरोना वायरस के कहर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान गैर जनपदों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जनपद में जिला नोडल अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने क्वारंटाइन किए गए लोगों का निरीक्षण किया.
नोडल अधिकारी ने सीतापुर के क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण - सीतापुर में लॉकडाउन-3
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिला नोडल अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने क्वारंटाइन किए गए लोगों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया.
![नोडल अधिकारी ने सीतापुर के क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण अधिकारियों ने किया निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7201280-253-7201280-1589472872188.jpg)
जनपद में लॉकडाउन के दौरान नोडल अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने गुरुवार को सिधौली तहसील क्षेत्र के सरवा और बीबीपुर गांव में होम क्वॉरंटाइन किए गए लोगों जायजा का लिया गया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा. इसके बाद नोडल अधिकारी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पतारा कलां में क्वारंटाइन किए गए लोगों को देखने पहुंचे. इस दौरान सेंटर में भोजन बनाने के लिए लगाए गए कर्मचारियों को मीनू के अनुसार भोजन बनाने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, क्वारंटाइन सेंटर को प्रतिदिन सैनिटाइज करने लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया.
इस दौरान वहां सिधौली उप-जिलाधिकारी सन्तोष राय, सिधौली सीओ अंकित कुमार, सिधौली सीएचसी के अधीक्षक आरके वर्मा और कसमंडा सीएचसी प्रभारी डा.अरविन्द बाजपेयी, खण्ड विकास अधिकारी शोभनाथ चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे.