सीतापुर: जिला नोडल अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सिधौली तहसील क्षेत्र के मनवा गांव में होम क्वांरटाइन किए गए लोगों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निरीक्षण किया कि वह अपने घरों में हैं या कहीं बाहर तो नहीं घूम रहे हैं. इसके साथ ही वहां मौजूद आशा टीम से बाहर से आए लोगों की निगरानी करने और समय पर सूचित करने को कहा.
सीतापुर में होम क्वारन्टाइन किए गए लोगों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नोडल अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिधौली तहसील क्षेत्र के मनवा गांव में होम क्वारन्टाइन किए गए लोगों की जानकारी ली.
उन्होंने सभी ग्रमीणों को मास्क लगाने के भी निर्देश दिए. टीम ने करीब 10 दिन पहले पंजाब से आए युवकों के घरों पर जाकर देखा तो सभी अपने घरों में ही मिले. अधिकारियों ने ग्राम प्रधान मोहम्मद हारून को राजस्थान से मंगलवार को आए इयाकत अली पुत्र गुड्डू को सिधौली के गांधी इंटर कॉलेज में क्वारन्टाइन करने का निर्देश दिया.
टीम ने यह भी जानकारी ली कि होम क्वारन्टाइन के दौरान सभी को किट उपलब्ध कराई गई है कि नहीं. इस पर क्षेत्रिय लेखपाल सच्चिदानंद दुबे ने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों को होम क्वारन्टाइन किया गया था, उन लोगों को राशन किट उपलब्ध कराई जा चुकी है.