सीतापुर: निबंधन एवं आयुक्त स्टाम्प की महानिरीक्षक और जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आईं. अपने भ्रमण के दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने बिसवां विकास खण्ड के गांव कैमहरा कला का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बात कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के विषय में जानकारी भी दी.
सीतापुर: नोडल अधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नोडल अधिकारी ने अपने दौरे के दूसरे दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली.
नोडल अधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात कर उन्हें शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी दी. नोडल अधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण के लिये शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के लगभग 2 लाख 85 हजार छात्रों के ड्रेस सिलाई का कार्य भी वर्तमान सत्र में इनके द्वारा किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त बिजली का बिल जमा किये जाने के लिए भी योजना प्रारम्भ हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. साथ ही उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये.
उसके उपरान्त नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने शारदा नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम असईपुर और काशीपुर का निरीक्षण किया. सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजना का कार्य, जो 1650 मीटर लम्बाई में तथा 10 मीटर चौड़ाई में एवं 33 अदद परक्यूपाइन स्टड निर्माण की परियोजना स्वीकृत कराकर कार्य किया गया. इससे नदी की मुख्य धारा लगभग 700 मीटर दूर हो गयी है. साथ ही काशीपुर व अन्य 14 ग्राम की 15000 आबादी को बाढ़ से सुरक्षित कर लिया गया है. नोडल अधिकारी ने नदी के बाएं तट पर क्युनेट बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में सिंचाई विभाग को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से कोरोना वायरस से बचाव तथा बारिश के उपरान्त फैलने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के विषय में जानकारी दी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को इस क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिये.