सीतापुर:जिले के दौरे पर आईं नोडल अधिकारी और आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मिनिस्ती एस ने विभिन्न विभागों के कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि योजनाओं लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाए. वहीं, महिलाओं की योजनाओं पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए.
उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की कि पिछले दौरे में उन्होंने जो निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए थे, उन पर अमल किया गया है. उन्होंने बताया कि थानों में महिला आरक्षियों और महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय और चेंजिंग रूम बनाने के निर्देश दिए गए थे, जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया गया है.