सीतापुर: जिले की नोडल अधिकारी और स्टाम्प आयुक्त मिनिस्ती एस. ने पूरे जिले में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय वायरस जनित रोगों के लिहाज से काफी अहम है. इसलिए सरकार के संचारी रोग कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोग सहयोग प्रदान करें. उन्होंने टिड्डी दल के आगमन से फसलों के नुकसान की आशंका जताते हुए इसके लिए कृषि विभाग की टीमों द्वारा सक्रिय होने का आश्वासन दिया.
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने अपने दौरे के दूसरे दिन गल्ला मंडी परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी मंडी में एक सप्ताह तक नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ गल्ला मंडी तक ही सीमित नहीं होना चाहिए. इसे गांव-गांव तक चलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान मौसम संक्रामक रोगों के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसी के मद्देनजर विशेष संचारी रोग अभियान चलाया है, जिसमें सहभागिता सुनिश्चित करके लोग इन रोगों से बचाव कर सकते हैं.