उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: 20 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन प्रभावी, नहीं मिलेगी कोई ढील

सीतापुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं. जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी और लॉकडाउन पहले की तरह ही प्रभावी रहेगा.

file photo
बैठक

By

Published : Apr 20, 2020, 8:45 AM IST

सीतापुर: जिले में 20 अप्रैल से कोई नई गतिविधि नहीं प्रारंभ होगी और लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा. कोरोना मरीजों की संख्या और जिले में दो हॉटस्पॉट होने के कारण जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में केवल एक तिहाई कर्मचारी ही उपस्थित होंगे. देर रात डीएम अखिलेश तिवारी की ओर से बताया गया कि जनता का अनावश्यक प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा और जनता दर्शन भी स्थगित रहेगा.

लॉकडाउन. (फाइल फोटो)

इसके अलावा कृषि कार्यों को पहले की तरह छूट रहेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक होने और दो हॉटस्पॉट होने के कारण जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनपद में अभी कोई नयी गतिविधि प्रारम्भ नहीं की जायेगी. सरकारी कार्यालय शासन के निर्देशानुसार खोले जायेंगे, जिसमें केवल एक तिहाई कर्मचारी रोस्टर के अनुसार आकर आवश्यक कार्य करेंगे. सरकारी कार्यालयों में जनता का अनावश्यक प्रवेश प्रतिबंधित होगा. साथ ही जनता दर्शन इत्यादि कार्यक्रम पहले की तरह ही स्थगित रहेंगे.

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि दाल मिल, राइस मिल और फ्लोर मिल आदि पूर्व की तरह संचालित की जाएंगी. सभी कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेश का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 के सम्बंध में लखनऊ मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0522 2618614 है. इसके साथ ही मोबाइल नंबर 7376152047, 8004601241 और 8004669953 के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है. जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 05862 245753 है. इन फोन नंबर्स पर किसी भी सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details