सीतापुर: लॉकडाउन के चलते लखनऊ-सीतापुर बॉर्डर के कुंवरपुर चेक पोस्ट पर लखनऊ की ओर से आने वाले सभी यात्रियों की चेकिंग में सख्ती कर दी गई है. बिना पास के किसी भी यात्री के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिन लोगों ने पास बनवाया है, सिर्फ उन्हें ही स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.
लखनऊ-सीतापुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर बढ़ी सख्ती, बिना पास के नो एंट्री - lockdown news
लॉकडाउन के चलते यूपी के लखनऊ-सीतापुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर पुलिस की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है. अब बिना पास के लखनऊ की ओर से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिन लोगों ने पास ले रखा है सिर्फ उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है.
राहगीरों की स्क्रीनिंग
कुंवरपुर चेक पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक रामकरन रावत पुलिस टीम के साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बॉर्डर पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. लखनऊ से आने वाले लोगों को बिना पास के जिले में नहीं आने दिया जा रहा है. वहीं इस दौरान चेक पोस्ट पर मौजूद चिकित्सक टीम राहगीरों की स्क्रीनिंग कर रही है.
पास के आधार पर प्रवेश
चेक पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक रामकरन रावत ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते बॉर्डर सील किया गया है. लखनऊ से आने वाले यात्रियों को पास के आधार पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. बता दें कि लखनऊ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सीतापुर जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ाई गई है.