सीतापुर: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना शहर कोतवाली इलाके के कैंट रेलवे स्टेशन के पास की है. यहां नवजात बच्ची का शव कूड़े के ढेर से बरामद हुआ है. नवजात बच्ची का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
मानवता हुई शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिला नवजात बच्ची का शव
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नवजात बच्ची का शव कूड़े के ढेर से बरामद हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कूड़े के ढेर में मिला नवजात बच्ची का शव.
क्या है पूरा मामला
- घटना शहर कोतवाली इलाके के कैंट रेलवे स्टेशन के पास की है.
- यहां स्टेशन परिसर के पास लगे एक कूड़े के ढेर में गुरुवार को कुछ लोगों ने एक नवजात शिशु देखा.
- स्थानीय सदर पुलिस चौकी के सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.
- सीओ सिटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बरेली सड़क हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 9