सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के रोड बस स्टॉप के सामने एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक नवजात बच्ची का शव स्थानीय लोगों द्वारा पड़ा देखा गया. शव मिलने के बाद कस्बे में हड़कम्प मच गया. इस की सूचना लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई.
रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला नवजात बच्ची का शव - नवजात बच्ची का शव
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रेलवे ट्रैक पर एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेलवे ट्रैक पर मिला नवजात का शव.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बच्ची का शव रेलवे ट्रैक के किनारे कौन डाल कर चला गया. इस की जानकारी नहीं हो सकी. शव लगभग एक दिन पुराना लग रहा था. उप निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया रेलवे ट्रैक पर मिल बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.