उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में मिला नवजात, चाइल्ड हेल्थ केयर टीम को सौंपा - newborn baby found in bushes

यूपी के सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में लावारिस नवजात को झाड़ियों में रोता देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसी दौरान नवजात को देखने के लिए भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंचे चाइल्ड हेल्थ केयर टीम के सदस्य ने नवजात को अपने सुपुर्दगी में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया.

नवजात शिशु.
नवजात शिशु.

By

Published : Oct 22, 2020, 5:03 PM IST

सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र स्थित शारदा नहर के किनारे झाड़ियों में बुधवार दोपहर एक नवजात शिशु रोता हुआ मिला. मामले की सूचना पर गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सदरपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. चाइल्ड हेल्थ केयर टीम के सदस्य ने मौके पर पहुंच कर नवजात शिशु को अपनी सुपुर्दगी में लिया.


थाना प्रभारी उमाकांत दीपक ने बताया कि ग्रामीणों ने दोपहर में सूचना दी कि लक्ष्मणपुर गांव के पास शारदा नहर के किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई. सीतापुर से चाइल्ड हेल्थ केयर के अर्जुन त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के बारे में स्थानीय लोंगों से जानकारी हासिल की.

बच्चे के बारे में कोई जानकारी न मिलने के बाद टीम ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में ले लिया. मासूम को चिकित्सीय परीक्षण और इलाज के लिए सीतापुर पहुंचाया गया. मेडिकल परीक्षण के बाद टीम बच्चे को लखीमपुर पहुंचाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details