सीतापुर: शहर में जाम से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है. जल्द ही जिला मुख्यालय पर एक और बस स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है. इस कार्य के लिए जमीन का आवंटन भी कर दिया गया है. कुछ ही दिनों में बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद बाहरी जनपद की बसों का संचालन नए बस स्टेशन से किया जाएगा.
जाम की समस्या आम
जिला मुख्यालय का एकमात्र रोडवेज बस स्टेशन शहर के बीच है, जिसके चलते जाम की समस्या आम हो गई है. स्थानीय लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जनता की परेशानियों को देखते हुए परिवहन निगम ने जिला प्रशासन से बाईपास पर जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, जिसके बाद प्रशासन ने भवानीपुर ग्रामसभा की भूमि परिवहन निगम को आवंटित कर दी है. जल्द ही रोडवेज भूमि पर बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर देगा. अधिकारियों ने स्थलीय सत्यापन के बाद इस जमीन को हरी झंडी दे दी है.