उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः जल्द बनेगा नया रोडवेज बस स्टेशन, जाम की समस्या से मिलेगी निजात - सीतापुर में जल्द बनेगा नया रोडवेज बस स्टेशन

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जाम की समस्या आम हो गई थी. जनता की परेशानियों को देखते हुए परिवहन निगम बाईपास पर नए बस स्टेशन का निर्माण करवाने जा रही है.

ETV BHARAT
जल्द बनेगा नया रोडवेज बस स्टेशन.

By

Published : Feb 8, 2020, 6:37 AM IST

सीतापुर: शहर में जाम से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है. जल्द ही जिला मुख्यालय पर एक और बस स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है. इस कार्य के लिए जमीन का आवंटन भी कर दिया गया है. कुछ ही दिनों में बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद बाहरी जनपद की बसों का संचालन नए बस स्टेशन से किया जाएगा.

जल्द बनेगा नया रोडवेज बस स्टेशन.

जाम की समस्या आम
जिला मुख्यालय का एकमात्र रोडवेज बस स्टेशन शहर के बीच है, जिसके चलते जाम की समस्या आम हो गई है. स्थानीय लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जनता की परेशानियों को देखते हुए परिवहन निगम ने जिला प्रशासन से बाईपास पर जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, जिसके बाद प्रशासन ने भवानीपुर ग्रामसभा की भूमि परिवहन निगम को आवंटित कर दी है. जल्द ही रोडवेज भूमि पर बस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर देगा. अधिकारियों ने स्थलीय सत्यापन के बाद इस जमीन को हरी झंडी दे दी है.

तीन करोड़ से अधिक की लागत आने की उम्मीद
एआरएम विमल राजन ने ईटीवी भारत को बताया कि NH24 पर प्रस्तावित बस स्टेशन के निर्माण में तीन करोड़ से अधिक लागत की उम्मीद है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बाहरी जनपद के रूट की बसों का संचालन नए बस स्टेशन से किया जाएगा. पुराने बस स्टेशन से सिर्फ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के रूट की बसों का संचालन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर गैस हादसा: केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details