सीतापुर:प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को नैमिषारण्य तीर्थ का भ्रमण कर दर्शन पूजन किया. साथ ही पैदल घूमकर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को विकास से कोई लेना देना नहीं, उन्हें सिर्फ CAA विरोध करना है.
राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने नैमिषारण्य का भ्रमण किया. राज्यमंत्री ने नैमिषारण्य तीर्थ का किया भ्रमण
जिले में बुधवार को राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने क्षेत्रीय सांसद और विधायकों के साथ ललिता देवी मंदिर, चक्रतीर्थ और हनुमानगढ़ी का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने चक्रतीर्थ पर पुरोहितों व स्थानीय लोगों से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- सीएए पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, लेकिन जारी रहेगा आंदोलन : आसू
पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन
राज्यमंत्री को चक्रतीर्थ परिसर पर व्याप्त अव्यवस्थाओं, साफ-सफाई, तीर्थ में गंदे जल की समस्या और प्रकाश व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया गया. इस पर राज्यमंत्री ने जल्द ही प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उन्होंने यहां की 84 कोस परिक्रमा को सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.
इस दौरान मिश्रिख सांसद अशोक रावत, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, डीएम अखिलेश तिवारी, मिश्रिख एसडीएम राजीव पांडेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
अखिलेश पर कसा तंज
मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव को सिर्फ CAA का विरोध करना है. सपा ने विकास के लिए वही योजनाएं लागू की थी, जो ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने वाली थीं.