उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं लाभार्थी - वृद्धा पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में करीब आठ हजार वृद्धा पेंशन योजना के आवेदन पत्र लंबित है. 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके इन बुजुर्गों को पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था लागू है, लेकिन यहां अफसरों की उदासीनता के चलते पात्र बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बुजुर्गों के पेंशन आवेदन पत्र हैं लंबित.

By

Published : Jul 24, 2019, 7:17 PM IST

सीतापुर: सरकार ने बुजुर्गों को जीवन यापन करने के लिए पेंशन योजना लागू कर रखी है, लेकिन सीतापुर में अफसरों की उदासीनता के चलते पात्र बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां करीब आठ हजार बुजुर्गों के पेंशन आवेदन पत्र लंबित हैं, जिसके कारण पात्रों को पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

बुजुर्गों के पेंशन आवेदन पत्र हैं लंबित.

दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं बुजुर्ग-

  • जिले में वृद्धावस्था पेंशन के आठ हजार से ज्यादा आवेदन पत्र लंबित हैं.
  • ज्यादातर आवेदन पत्र ब्लॉकों में लंबित हैं, जबकि सैकड़ों आवेदन पत्र तहसीलों में लंबित पड़े हैं.
  • डीएम की समीक्षा में पाया गया कि ब्लॉक स्तर पर 7,969 आवेदन पत्र और तहसील स्तर पर 192 आवेदन पत्र जांच एवं सत्यापन के लिए लंबित हैं.
  • तहसील स्तर पर सबसे ज्यादा 76 आवेदन पत्र सदर तहसील में लंबित हैं.
  • ब्लॉक स्तर पर सर्वाधिक 1,148 आवेदन पत्र परसेंडी ब्लॉक में लंबित हैं.
  • 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके इन बुजुर्गों को पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था लागू है.
  • यहां अफसरों की उदासीनता के चलते पात्र बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details