उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: नगर पंचायत को जल्द मिलेगी जल भराव से मुक्ति

यूपी के सीतापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के चौड़ीकरण के समय नाला तोड़े जाने पर जल भराव की समस्या हुई थी. जिसके बाद बुधवार को कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया.

नगर पंचायत को जल्द मिलेगी जल भराव से मुक्ति

By

Published : Oct 17, 2019, 6:46 PM IST

सीतापुर:जिले में नगर पंचायत सिधौली के अध्यक्ष के प्रतिनिधि में जल भराव को लेकर आंदोलन किया गया था. इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की कार्यदायी संस्था नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर जल्द ही कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही कार्यदायी संस्था ने सर्वे कार्य भी प्रारंभ कर दिया है.

जल्द मिलेगी जल भराव से मुक्ति.

इसे भी पढ़ें-महाराजगंज: चंदन नदी पर पक्के पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह

नगर पंचायत सिधौली को जल्द मिलेगी जल भराव से मुक्ति
नगर पंचायत सिधौली में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के चौड़ीकरण के नाला तोड़े जाने पर जल भराव की समस्या हुई थी. नगर पंचायत के बार-बार शिकायत के बाद भी कार्यदायी संस्था ने अपनी गलती नहीं मानी और न ही नगर पंचायत को नाला बनाने दिया.

नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि गंगाराम राजपूत ने इस बार बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी. जिसके बाद बुधवार को कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और बताया कि आज से नाला बनाने के सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही जल्दी नाले का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details