उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सबीना बनी प्रीति, हिंदू युवक संग मंदिर में लिए सात फेरे

सहारनपुर में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया. युवती ने हिंदू युवक संग मंदिर में सात फेरे लिए.

eTV BHARAT
eTV BHARAT

By

Published : Jun 28, 2023, 4:03 PM IST

सीतापुर: विसवां क्षेत्र की रहने वाली सबीना हिन्दू धर्म अपनाकर प्रीति बन गई. उसने हिंदू युवक के साथ कस्बा के सिध्देश्वर महादेव मंदिर परिसर में सात फेरे लिए. इस पूरे विवाह कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद सिधौली और विसवां के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने की शादी.


सोमवार की रात सिधौली कस्बा के सिध्देश्वर महादेव मंदिर में प्रीति ने मनीष के साथ अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे लिए. मनीष ने प्रीति के मांग में सिंदूर भरकर जीवन संगिनी चुना. बताते है कि सबीना का कारी गांव थाना विसवां व मानपरा थाना के तेंदुवा गांव निवासी मनीष गौतम के साथ पिछले दो वर्षों से प्रेम चल रहा था. जब घरवालों को इसका पता चला तो वे विरोध करने लगे. सबीना परिजनों का विरोध कर मनीष के घर आ गई.

सबीना के घर वालों ने थाना विसवां में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी. दोनों को थाने लाया गया जहां दोनों ने खुद को बालिग साबित करते हुए अलग रहने की जिद की.पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां पर धारा 64 के तहत बयान दर्ज कर दोनों को विवाह करने की अनुमति मिल गई. सोमवार को विसवां व सिधौली के विहिप कार्यकर्ताओ ने मिलकर सिध्देश्वर महादेव मंदिर में दोनों का विवाह कराया. पूजन आचार्य मनीष पांडेय व रामगोपाल मिश्र ने विधिविधान से कराया.

इस मौके पर वर पक्ष की ओर से बड़े भाई संदीप, मां राजेश्वरी, मामी अनार कली सहित आदित्य त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह , शिवम मिश्रा, अतुल तिवारी, राम मोहन शुक्ला, राम गोपाल मिश्र, आशुतोष वर्मा, अजय दीक्षित, स्वामी बृजेश आनंद, राजकुमार, मनीष पांडे, रामसागर, रामगोपाल, अनूप, अमन दीक्षित, सरवन कुमार, सुरेंद्र, श्याम, दशरथ, अश्वनी, हिमांशु रावत, अभिषेक, राहुल, आलोक व शुभम आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के दोषी को फांसी की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details