सीतापुर :जिले के कमलापुर में रिश्तेदारों ने ही शराब पिलाने के बाद एक युवक की रस्सी से गला कसकर और ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. इसके बाद शव काे एक बाग में पेड़ से लटका दिया. रविवार की शाम काे यह वारदात हुई थी. साेमवार की सुबह लोगों काे इस घटना की जानकारी हाे पाई. पुलिस ने आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की. युवक का अपनी ही सगी भांजी से अफेयर चल रहा था. वह भांजी से शादी करने पर आमादा था. इसी काे लेकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
एडिशनल एसपी एनपी सिंह ने बताया कि रामपुर कला इलाके के रहने वाले रज्जन काे अपनी भी भांजी से प्यार हाे गया था. दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए. जानकारी होने पर परिवार के लोग इसके विराेध में आ गए. युवती कमलापुर इलाके की रहने वाली है. रज्जन अपनी बहन की बेटी के साथ ही घर बसाना चाहता था. परिवार के लाेग रिश्ते की दुहाई देकर उसे रोक रहे थे. नाराज हाेकर रज्जन को उसकी मां ने घर से भी निकाल दिया था. वह पिछले 5-6 महीने से घर से बाहर ही रह रहा था. इसके बावजूद वह भांजी से मिलने जाया करता था.