सीतापुर:खैराबाद थाना क्षेत्र में एक भाई ने ही अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया है.
जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के गांव सराय युसूफ से एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में प्रीती (16 साल) छत पर सोई रही थी. तभी उसके भाई सोनू ने अचानक धारदार हथियार से प्रीति (बहन) पर कई प्रहार किए. इससे युवती की मौत हो गई.