उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हत्या की वारदात, सगे भाइयों ने ही उतारा मौत के घाट - सीतापुर एसपी एल.आर.कुमार

सीतापुर शहर कोतवाली के मोहल्ला मन्नी चौराहा में सादिक नाम के युवक की शुक्रवार की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पास ही में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद पाई गई, जिसको लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हत्या की वारदात.

By

Published : May 18, 2019, 10:26 PM IST

सीतापुर:शहर कोतवाली इलाके में शुक्रवार को सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दो सगे भाइयों ने ही अंजाम दिया था जिनसे मृतक युवक का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हत्या की वारदात.

क्या है मामला

  • शहर कोतवाली के मोहल्ला मन्नी चौराहा निवासी सादिक की शुक्रवार की शाम को बाजार से घर जाते समय गोलियां बरसाकर और फिर ईंटों से कूचकर हत्या कर दी गई थी.
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मृतक के परिजनों ने बताया कि संपत्ति को लेकर परिजनों से ही अदालत में विवाद चल रहा था.
  • जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई ने ही अन्य दो भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.
  • पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पास ही में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद पाई गई.
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details