उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी, शहर में गंदगी का अंबार - सफाई कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश

सीतापुर जिले में अस्थाई संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मिश्रिख-नैमिषारण्य में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की.

मिश्रिख-नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद
मिश्रिख-नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद

By

Published : Feb 26, 2021, 5:34 PM IST

सीतापुर: अस्थाई संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मिश्रिख-नैमिषारण्य में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की.

सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने बिगत दिनों अपनी समस्याओं को लेकर नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया था, लेकन पालिका प्रशासन ने किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया, जिसको लेकर आज सभी सफाई कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और सात सूत्रीय मांग पत्र यहां के अधिशासी अधिकारी को दिया.

मांग पत्र में सफाई कर्मचारियों के एक माह का वेतन का भुगतान, पालिका में कार्यरत समस्त बैकलाक सफाई कर्मचारियों को मूल पद पर लाने, नियमित सफाई कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह तीन हजार रुपये की कटौती का ब्यौरा दिए जाने, ठेका सफाई कर्मचारियों को 308.18 रुपये की दर से शासनादेश के मुताबिक वेतन भुगतान कराने, ठेका सफाई कर्मचारियों से ईपीएफ की कटौती करने, सभी को सफाई उपकरण उपलब्ध कराने एवं मौसम के अनुसार ड्रेस उपलब्ध कराने की मांग की है. इस मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार धानुक, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय रत्नाकर, प्रदेश महामंत्री शेर सिंह सहित सभी ठेका सफाई कर्मचारियों की मौजूदगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details