सीतापुरः भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूनम मिश्रा ने पार्टी से बगावत का ऐलान कर दिया है. पार्टी से टिकट न मिलने पर पूनम मिश्रा ने बीजेपी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह विकास योजनाओं में आने वाली धनराशि का किसी भी कीमत पर बंदरबांट नहीं होने देंगी.
दरअसल, नगर पालिका परिषद के चुनाव में सीतापुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए पूनम मिश्रा बीजेपी की टिकट की सशक्त दावेदार थीं. लेकिन, पार्टी ने नेहा अवस्थी को भाजपा का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके बाद पूनम मिश्रा ने बगावत की राह अख्तियार कर ली. गुरुवार को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रही है. यह जनपद भी विकास की बाट जोह रहा है. सरकार ने काशी विश्वनाथ की तर्ज पर नैमिषारण्य तीर्थ को भी विकसित करने की कार्य योजना तैयार की है. तभी, से कुछ लोग इसके विकास के लिए आने वाली धनराशि का बंदरबांट करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए वो लोग नगर पालिका सीतापुर से लेकर नैमिषारण्य तक के महत्वपूर्ण पद पर कब्जा करने के लिए सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर सरकार की योजनाओं पर भ्रष्टाचार का शिकंजा नहीं कसने देंगी.