सीतापुर: सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. सांसद ने रेल मंत्री से जनपदवासियों के लिए मेमो ट्रेन का संचालन कराने की मांग की. इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा है.
मांग पत्र में सांसद ने शहर से गोला मार्ग स्थित श्यामनाथ मंदिर के पास स्थित क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम के मद्देनजर उपरगामी पुल बनवाने का भी अनुरोध किया. सांसद ने बताया कि लखनऊ से सीतापुर मैलानी रूट पर सीतापुर से मुंबई मैलानी से वाया सीतापुर लखनऊ होते हुए कोलकाता तक एक-एक ट्रेन संचालित है. जिले से प्रदेश की राजधानी करीब 80 किलोमीटर दूर है. यहां से हजारों यात्री प्रतिदिन सीतापुर से लखनऊ आते जाते हैं. फिर भी सुबह और शाम के समय कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं है, जिससे जनहित में सीतापुर लखनऊ के मध्य यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए मेमो ट्रेन के अपडाउन की अनुमति के निर्देश संबधित अधिकारियों को निर्गत करें, ताकि यात्रियों को इसका लाभ मिल सकें. इसके अलावा सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद सीतापुर में रेलवे की मालगाड़ियों का अत्याधिक संचालन है. जहां 24 घंटे के अंदर लगभग 42 गाड़ियों का अपडाउन होता है.