सीतापुर: सिधौली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श ग्रामीण उत्थान सेवा समिति लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहा है. समिति के लोगों का कहना है कि इस कोरोना महामारी में हमारे आस-पास कोई भी भूखा न रहे, इसलिए समिति के सदस्य क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को लगातार राशन मुहैय्या करा रहें हैं. इसी के तहत मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने 80 जरूरतनंद परिवारों को राशन किट बांटा.
सरकार के नियमों का करें पालन
चौथे लॉकडाउन में भी समिति के सदस्यों ने मंगरौरा गांव के जंगलीनाथ बाबा के स्थान पर राशन वितरण का आयोजन किया. यहां मोहनलालगंज संसदीय सीट से सांसद कौशल किशोर द्वारा 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया. इस दौरान सांसद ने पुलिस कर्मी और पत्रकार को मास्क, सैनिटाइजर और फल देकर सम्मानित किया. सासंद कौशल किशोर ने सभी को सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करने के लिए कहा.
सांसद कौशल किशोर ने 80 परिवार के सदस्यों को वितरित किया राशन - corona virus
सीतापुर के सिधौली विधानसभा क्षेत्र के मगरौरा गांव में मोहलालगंज से सांसद कौशल किशोर द्वारा जरूरत मंद 80 परिवार को राशन वितरित किया गया.
समिति के सम्मान में बजाया गया एक मिनट तक ताली
सांसद ने कहा कि सभी लोग मास्क या गमछे का प्रयोग करें. लोगों से दूरी बना कर बात करें, अपने हाथों को साबुन से धोते रहें. बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले. सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी आदि सभी सम्मान के पात्र हैं. उन्होंने समिति के सभी सदस्यों के सम्मान में एक मिनट तक ताली बजाकर आभार प्रकट किया.
इस दौरान दीपक शर्मा, जयपाल शर्मा, विहिप जिलाध्यक्ष बच्चे बाजपेयी, जिला मंत्री सुधीर सिंह, सौरभ सिंह, ललित तिवारी, उत्कर्ष सिंह, शुभम वर्मा, दिलीप निगम लवलेश शर्मा, प्रधुम्न शर्मा, माधव, दिनेश, मनीष, दीपू शर्मा, भगवानदीन, बलवंत, कुमार सिंह, ओमप्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.