उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर कारागार से मुरादाबाद पेशी पर ले जाए गए सपा सांसद आजम खां - सपा विधायक अब्दुल्ला आजम

रामपुर से सांसद और सपा के कद्दावर नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के लिए सीतापुर जिला कारागार से मुरादाबाद कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया है. आजम और उनकी पत्नी सहित बेटे पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप है.

sitapur news
मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के लिए भेजे गए सांसद आजम खान.

By

Published : Jul 24, 2020, 10:49 AM IST

सीतापुर:करीब पांच माह से जेल में निरुद्ध सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे को शुक्रवार की सुबह जिला कारागार से मुरादाबाद एडीजे कोर्ट के लिए ले जाया गया. पुलिस और पीएसी की कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 6:30 बजे आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को पेशी के लिए ले जाया गया. मुरादाबाद में पेशी के बाद आजम और उनके बेटे को वापस सीतापुर जिला कारागार लाया जाएगा.

रामपुर से सांसद और सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में तकरीबन पांच माह से जिला कारागार में निरुद्ध हैं. जानकारी के मुताबिक सांसद आजम खां के खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसकी सुनवाई अभी लगातार जारी है. हालांकि कोर्ट बंद होने के कारण उनकी पेशी भी बंद थी.

कोरोना वायरस के चलते 18 मार्च से आजम खां और उनके परिवार से मुलाकात का भी दौर बंद था. लंबे समय के बाद आज पुलिस आजम खां और अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद कोर्ट में पेशी होने के चलते सीतापुर जिला कारागार से मुरादाबाद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर रवाना हो गयी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद में पेशी के बाद देर रात तक वापस उन्हें सीतापुर कारागार लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details