उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पेशी के बाद आजम खां पहुंचे सीतापुर जेल - सीतापुर की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां को शुक्रवार को मुरादाबाद पेशी पर ले जाया गया था. देर शाम को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

etv bharat
पेशी के बाद आजम खां पहुंचे सीतापुर जेल.

By

Published : Jul 25, 2020, 3:35 PM IST

सीतापुर: जिला कारागार से पेशी के लिए शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद ले गए सपा नेता आजम खां देर शाम वापस सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी पेशी पर ले जाया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को मुरादाबाद से वापस जेल लाया गया है. इस दौरान मीडिया को उनसे दूर रखा गया.

आजम खां पहुंचे सीतापुर जेल.

उत्तर प्रदेश के रामपुर के सपा सांसद आजम खां अपनी पत्नी डॉ. तंजीम और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ पिछले करीब पांच महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम पर अपने बेटे का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का केस दर्ज है. इसके अलावा अन्य कई मामले भी उनके खिलाफ चल रहे हैं. इन्हीं में से एक मुकदमे की पेशी के लिए शुक्रवार को उन्हें मुरादाबाद की सेशन अदालत में एडीजे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था. मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर वापस लेकर जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

पेशी पर ले जाने के दौरान जेल से निकलने पर सपा सांसद को मीडिया से दूर रखने के लिए पूरी तरह से उन्हें सुरक्षा घेरा में कवर किया गया था. जेल से निकलते ही उन्हें बज्र वाहन पर बैठाकर सीधे मुरादाबाद की तरफ निकल गए. इस दौरान मीडिया ने सपा नेता से सवाल करना चाहा पर सुरक्षा कर्मियों की अनुमति न मिलने से उनसे किसी तरह की बात नहीं हो पाई. आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को तीन महीने के बाद शुक्रवार सुबह पेशी के लिए मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट ले जाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details