उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: अवैध संबंध में अपनों का खून, कलयुगी मां ने की बेटे की हत्या - murder in sitapur

यूपी के सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां ने अवैध संबंध में अपने बेटे को रोड़ा बनते देख प्रेमी के साथ मिलकर उसकी (बेटे की) हत्या कर दी.

एडिशनल एसपी मधुबन कुमार सिंह.
एडिशनल एसपी मधुबन कुमार सिंह.

By

Published : Jun 2, 2020, 3:40 PM IST

सीतापुर: अवैध संबंध में बेटे को रोड़ा बनते देख कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया. दोनों ने लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने जब गहराई से छानबीन की तो मामले का खुलासा हुआ.

अवैध प्रेम संबंधों की राह में रोड़ा बने बेटे की हत्या करने का यह सनसनीखेज मामला रेउसा थाना क्षेत्र का है. 23 मई को रामकुमार रैदास का 8 साल का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. जब छानबीन की गई तो बेटे की लाश गन्ने के खेत में पड़ी मिली. लोगों ने आशंका जताई की किसी जानवर के हमले में बच्चे की मौत हुई होगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत दम घुटने से बताई गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहराई से छानबीन की तो हत्या के कारणों का खुलासा हुआ. बच्चे के पिता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसकी पत्नी का गांव के ही युवक के साथ अवैध संबंध है, जिसपर पुलिस की शक की सुई इन दोनों पर घूम गई. पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि संबंध में बेटे को बाधा बनते देख गला घोंटकर उसकी हत्या की गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: भाई ने सगे भाई को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details