उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: महिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - अस्पताल में मौत से परिजनों में गुस्सा

सीतापुर के महिला जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया.

etv bharat
अस्पताल में मौत से परिजनों में गुस्सा.

By

Published : Dec 7, 2019, 7:14 PM IST

सीतापुर:जिला महिला चिकित्सालय में शुक्रवार रात एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं अस्पताल प्रशासन लापरवाही की बात से साफ इनकार कर रहा है.

जच्चा-बच्चा की मौत से परिजनों में गुस्सा.

परिजनों ने किया हंगामा

  • मामला सीतापुर जिला महिला चिकित्सालय का है.
  • तहसील बिसवां के बभौर निवासी दिनेश की पत्नी रेनू को शुक्रवार को प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था.
  • स्थिति नाजुक होने पर रेनू को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • रेनू ने मृत बच्ची को जन्म दिया और बाद में उसकी भी मौत हो गई.
  • मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

महिला बहुत ही गंभीर हालत में यहां आई थी. उसके इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, पोस्टमार्टम होता तो मौत का असल कारण पता चलता.
- डॉ. सुषमा कर्णवाल, सीएमएस

इसे भी पढ़ें- उन्नाव मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details