सीतापुर:जिला महिला चिकित्सालय में शुक्रवार रात एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं अस्पताल प्रशासन लापरवाही की बात से साफ इनकार कर रहा है.
परिजनों ने किया हंगामा
- मामला सीतापुर जिला महिला चिकित्सालय का है.
- तहसील बिसवां के बभौर निवासी दिनेश की पत्नी रेनू को शुक्रवार को प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था.
- स्थिति नाजुक होने पर रेनू को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- रेनू ने मृत बच्ची को जन्म दिया और बाद में उसकी भी मौत हो गई.
- मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.