उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: सुस्त पड़ी CM हेल्पलाइन, 800 से ज्यादा शिकायतें पेंडिग - मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर वर्तमान समय में 800 से ज्यादा शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित है. विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 सेवा चला रखी है.

8 सौ से ज्यादा शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर लंबित है

By

Published : Jul 10, 2019, 11:39 AM IST

सीतापुर:योगी सरकार ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायतों के पंजीकरण के इरादे से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 सेवा संचालित की है, लेकिन जनपद में 800 से ज्यादा शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित हैं, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है.

जानकारी देतीं एडीएम.

शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी कर रहें लापरवाही

  • जनता की समस्या से निजात के लिए योगी सरकार ने चलाई 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन योजना.
  • अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के कारण पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का नहीं किया जा रहा है निस्तारण.
  • जनपद में 800 से ज्यादा शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित है.
  • जिलाधिकारी ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है.
  • कई अधिकारी डिफाल्टर भी घोषित किए जा चुके हैं, फिर भी उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है.
  • डीएम ने 24 घण्टे के भीतर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details