उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: शिक्षक दिवस को किया शर्मसार, शिक्षिका से हुई छेड़छाड़ - शिक्षिका के साथ छेड़छाड़

यूपी के सीतापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षिका ने मामले की शिकायत करते हुए थाने में तहरीर दी है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कानसेप्ट इमेज

By

Published : Sep 5, 2019, 6:09 PM IST

सीतापुर: जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षिका के साथ एक मनचले द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वाकया उस वक्त का है जब शिक्षिका स्कूल से घर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में एक मनचले ने रोक लिया और हाथ पकड़कर गली की तरफ खींच लिया. पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना की जानकारी देती पीड़िता.
इसे भी पढ़ें-वाराणसीः बड़ागांव में दुष्कर्म की खबर से सनसनी, दो आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरी घटना

  • घटना महोली कस्बे की है.
  • अल्पसंख्यक समुदाय की एक शिक्षिका एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है.
  • शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षिका स्कूल से घर वापस लौट रही थी.
  • तभी रास्ते में एक मनचले ने उसे रोका और हाथ पकड़कर गली की तरफ खींच लिया.
  • पीड़ित शिक्षिका ने विरोध करते हुए शोर मचाया, जिसके बाद मनचला मौके से फरार हो गया.
  • पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि मनचला कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और आज उसने हद पार कर दी.
  • पीड़ित शिक्षिका ने अरुणेश त्रिपाठी नामक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details