उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: विधायक ने किया गौशाला का निरीक्षण, दर्जनों गायों के मिले अवशेष - the remains of dozens of cows

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में महोली विधायक ने गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें दर्जनों की संख्या में गोवंश के अवशेष मिले. विधायक शशांक त्रिवेदी ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराने की बात कही.

etv bharat
विधायक ने गौशाला का निरीक्षण किया.

By

Published : Jan 10, 2020, 12:16 PM IST

सीतापुर:महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने ग्राम चड़रा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में मृत गोवंश के अवशेष मिलने पर नाराजगी जताई. इस मामले में विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने की बात कही.

विधायक ने गौशाला का निरीक्षण किया.
  • महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने गौशाला का निरीक्षण किया.
  • इस दौरान उन्हें दर्जनों की संख्या में मृत गोवंश के अवशेष मिले.
  • विधायक ने नाराजगी जताते हुए सीएम को अवगत कराने की बात कही.
  • विधायक को गोवंशों के खाने, रहने की व्यवस्था अत्यंत खराब मिली.
  • गौशाला में रजिस्टर भी नहीं मिला. वहीं बताई गई संख्या से कम पशु भी मिले.
  • मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

बड़ा दु:खद मामला है. मैं देख के दंग रह गया. मैं सोच रहा था कि शासन के नियमों को पालन होते हुए गांयों को सुरक्षित रखा जा रहा है, लेकिय यह सब देखकर मन दुखी हुआ. इस मामले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में मैंने सभी अधिकारियों से बात कर रहा हूं.
शशांक त्रिवेदी, विधायक सीतापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details