उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक महेंद्र सिंह यादव ने किया मनरेगा पार्क का लोकार्पण

यूपी के सीतापुर में विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने प्राथमिक विद्यालय टेड़वा कला में मनरेगा खेल कूद पार्क का लोकार्पण किया. खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय में 4.60 लाख की लागत से खेल कूद पार्क का निर्माण कराया जा रहा है.

विधायक महेंद्र सिंह यादव ने किया मनरेगा पार्क का लोकार्पण.
विधायक महेंद्र सिंह यादव ने किया मनरेगा पार्क का लोकार्पण.

By

Published : Feb 3, 2021, 8:38 AM IST

सीतापुर:विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव ने प्राथमिक विद्यालय टेड़वा कला में मनरेगा खेल कूद पार्क का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को खेल कूद के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है.

4.60 लाख की लागत से पार्क का निर्माण
खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय में 4.60 लाख की लागत से खेल कूद पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. यहां पर बच्चों को झूला, फिसल पट्टी झूला आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. पार्क में फूलों के पौधे और सजावटी पेड़ लगाए गए हैं. पार्क में टहलने के लिए सी सी सड़के बनवाई गई हैं.

इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आदिल खान, डॉ. त्रिभुवन कुमार, राकेश कुमार, अशोक यादव, रविशंकर, विकास तिवारी, छैल बिहारी आदि ब्लॉक कर्मियों के साथ ज्ञानेंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, नागेंद्र यादव, जे पी यादव, अखिलेश मिश्रा, रमेश यादव नीरज पांडे, राकेश दीक्षित, रामदेव जायसवाल आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-पीएम के सपने को साकार कर रहा लखनऊ नगर निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details