उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: विधायक कुलदीप सेंगर पर कस सकता है शिकंजा, दूसरे जेल में हो सकता है ट्रांसफर - unnao rape case

उन्नाव के बहुचर्चित रेप और हत्याकांड के मामले में दोषी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर शिकंजा और कस सकता है. बताया जा रहा है कि सेंगर को किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जा सकता है.

जानकारी देते संवाददाता नीरज श्रीवास्तव.

By

Published : Jul 30, 2019, 4:41 PM IST

सीतापुर: उन्नाव के बहुचर्चित रेपकांड के मामले में सीतापुर जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है. सूत्रों के मुताबिक विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सख्त पहरा रखने के लिए उन्हें किसी हाई सिक्योरिटी जेल में ट्रांसफर करने की तैयारी की जा रही है. रायबरेली में हुए एक हादसे के बाद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

विधायक कुलदीप सेंगर पर कसेगा जांच का शिकंजा.

क्या है पूरा मामला

  • बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को करीब एक वर्ष पहले सीतापुर जेल ट्रांसफर कर लाया गया था.
  • विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में हुए रेप और उसके बाद रेप पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप है.
  • मामला तूल पकड़ने के बाद सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.
  • रविवार को रायबरेली में हुए सड़क हादसे के बाद उन्नाव रेपकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया.
  • आरोप यह भी है कि जेल प्रशासन नियमों की अनदेखी कर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.
  • हालांकि सीतापुर जेल से सेंगर को कहीं और शिफ्ट करने पर जेल प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.
  • जेल प्रशासन का कहना है कि ऊपर से जैसा आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details