सीतापुरः जनपद के संदना थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व लापता हुई किशोरी का शव शनिवार को नदी में उतराता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने 5 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
परिजन गए थे खेत
संदना थाना क्षेत्र के भिकपुर मजरा बगुला पारा में 3 फरवरी को रामनरेश की पुत्री सोनी (15) घर से उस समय लापता हो गई थी, जब घर के सभी सदस्य खेत में काम करने के लिए गए थे. परिवार के लोग जब घर पर लौटकर आए तो उनकी पुत्री सोनी घर पर नहीं मिली. दो दिन ढूंढने के बाद पिता ने पुत्री की गुमशुदगी रिपोर्ट 5 फरवीर को संदना थाने में दर्ज कराई थी.