सीतापुर: जिले के इमलिया सुलतानपुर थाना क्षेत्र में दो बालकों के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में पीड़ितों के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कुकर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
दो बालकों के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार - नकराहिया कोठी
सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में दो बालकों के सा कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इमलिया सुलतानपुर थाना क्षेत्र में बीते 25 दिसम्बर की शाम को बाहर दो बालक खेल रहे थे. इस दौरान उसी गांव का रहने वाला चुर्री ने दो बालकों को फूल का झांसा देकर पास के नकराहिया कोठी लेकर गया. वहां दोनों के साथ कुकर्म किया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. जब उक्त दोनों बालक घर पहुंचे तो इस घटना की जानकारी घरवालों की दी. परिजनों द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पुलिस की हिरासत में
सीओ सदर अभिषेक प्रताप ने बताया कि 26 दिसंबर को थाना इमलिया सुलतानपुर में दो बालकों के साथ कुकर्म की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही इमलिया सुलतानपुर प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया. प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पुलिस की हिरासत में है.