उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट, 4 लाख की नकदी समेत जेवर लूटे

यूपी के सीतापुर में बदमाशों ने असलहे के बल पर गृहस्वामी को बंधक बनाकर घर मे रखी 4 लाख की नकदी समेत सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए. सूचना पर मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची. पीड़ित के तहरीर पर पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
एल. आर. कुमार, एसपी

By

Published : Mar 1, 2020, 7:35 PM IST

सीतापुरः तंबौर थाना क्षेत्र के खम्बरिया गांव के मजरा हजरतपुर में शनिवार रात तीन नकाबपोश असलहा धारी बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर लूटपाट की. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी एल. आर. कुमार.

सतगुरु प्रसाद वर्मा ने खेत का बैनामा कराने के लिए चार लाख रुपये घर में रखे थे. शनिवार रात जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे तभी तीन नकाबपोश असलहाधारी बदमाश घर में घुस आए और गृह स्वामी समेत सभी को बंधक बना लिया. बदमाशों ने असलहे के बल पर घर में रखी 4 लाख की नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए.

एसपी एल. आर. कुमार ने बताया कि लूट की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद तंबौर थाना पुलिस समेत सीओ बिसवां और एसपी सीतापुर ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःसीतापुर: आजम खां से मुलाकात करने जिला कारागार पहुंचे सपा नेता अहमद हसन

ABOUT THE AUTHOR

...view details