सीतापुरः तंबौर थाना क्षेत्र के खम्बरिया गांव के मजरा हजरतपुर में शनिवार रात तीन नकाबपोश असलहा धारी बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर लूटपाट की. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
सतगुरु प्रसाद वर्मा ने खेत का बैनामा कराने के लिए चार लाख रुपये घर में रखे थे. शनिवार रात जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे तभी तीन नकाबपोश असलहाधारी बदमाश घर में घुस आए और गृह स्वामी समेत सभी को बंधक बना लिया. बदमाशों ने असलहे के बल पर घर में रखी 4 लाख की नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए.