उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीनी मिल में काम कर रहे नाबालिग मजदूर की बॉयलर से गिरकर मौत - सीतापुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रामगढ़ चीनी मिल में काम कर रहे नाबालिग मजदूर की बॉयलर से नीचे गिर जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

नाबालिग मजदूर की बॉयलर से गिरकर मौत
नाबालिग मजदूर की बॉयलर से गिरकर मौत

By

Published : Sep 3, 2021, 9:58 AM IST

सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में स्थित डालमिया चीनी मिल में काम कर रहे नाबालिग मजदूर की बॉयलर से नीचे गिर जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में स्थित डालमिया चीनी मिल यूनिट रामगढ़ में काम कर रहा नाबलिग मजदूर अतुल शर्मा बॉयलर से नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही लोगों द्वारा आनन-फानन में खैराबाद बीसीएम हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर इलाज के दौरान जिला अस्पताल में अतुल शर्मा की मौत हो गई. मृतक गांव महसुई थाना संदना जनपद सीतापुर का रहने वाला था. मृतक अतुल के परिजनों ने बताया कि अतुल बीते दो माह पूर्व से मिल में महसुई निवासी ठेकेदार केशन के अंडर में बॉयलर पर मजदूरी का काम करता था.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कसा तंज

संदना थाना प्रभारी संदना सजीव कुशवाहा ने बताया कि मामला जानकारी में है. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details