सीतापुर: सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री अनिल राजभर और जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने शनिवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद दोनों मंत्रियों ने पुलिस लाइन सभागार में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में राज्य मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री ने बाढ़ को लेकर जनवरी से ही जो तैयारियां की थीं, उसी का परिणाम है कि इस बार अब तक पिछली बार की अपेक्षा दोगुनी बारिश हो चुकी है, किन्तु कहीं कोई आपाधापी की स्थिति नहीं है. सरकार के सुझावों पर अमल करते हुए प्रशासन ने बाढ़ को लेकर उत्पन्न हुई स्थितियों पर बेहतर ढंग से काम किया है.