सीतापुर: जनपद की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंहलखनऊ से सीतापुर आ रही थी. इस दौरान उन्होंने रास्ते में रिलायंस पैट्रोल पम्प के सामने एक युवक को तड़पता हुआ देखा. इसके बाद प्रभारी ने अपना काफिला रुकवाकर घायल युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया, जिसके बाद वे घायल को सीएचसी सिधौली ले गई. प्रभारी के इस काम से लोगों ने उनकी खूब सहारना की.
सीतापुर: दुर्घटना में तड़प रहे युवक को प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने पहुंचाया अस्पताल
योगी सरकार में मंत्री स्वाती सिंह की संवेदनशीलता देख लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. दरअसल, सीतापुर आ रहीं जिले की मंत्री स्वाति सिंह ने सड़क हादसे में घायल एक युवक को तड़पता देखा और तुरंत काफिले को रुकवाकर उसकी सहायता में खुद गाड़ी से उतर गई.
प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने बचाई युवक की जान
मौके पर भारी भीड़ देख प्रभारी मंत्री ने जानकारी की तो पता चला कि युवक सड़क दुर्घटना में घायल है, जिसके बाद वह तुरंत घायल युवक के पास पहुंची और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर नजदीकी सीएचसी सिधौली मेंं भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर करा कर प्रभारी मंत्री सीतापुर के लिए रवाना हो गईं.
ये भी पढ़ें: सीतापुर: कच्ची शराब पीने से व्यक्ति की मौत