उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण - sitapur news

सीतापुर जिले के ग्राम कहिमारा कला स्थित साधन सहकारी समिति कहिमारा कला क्रय केंद्र का सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

मंत्री मुकुट बिहारी ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
मंत्री मुकुट बिहारी ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Oct 21, 2020, 10:05 PM IST

सीतापुर:प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किसानों की समस्याओं और धान क्रय केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने को लेकर, ग्राम कहिमारा कला स्थित साधन सहकारी समिति कहिमारा कला क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसानों की खतौनी, धान का मॉइश्चर, धान में चावल की उपलब्धता और क्रय केंद्र के अभिलेखों को बारीकी से देखा. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद किसानों से समस्याएं सुनी.

किसानों ने सहकारिता मंत्री को बताया कि वहां का लेखपाल धान क्रय के लिए छोटे किसानों के ऑनलाइन प्रपत्रों के सत्यापन में आनाकानी करता है. जिस पर नाराज सहकारिता मंत्री ने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज से मोबाइल पर बात की और समस्याओं से अवगत कराते हुए सभी किसानों के ऑनलाइन प्रपत्रों की तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए.

इस मौके पर कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष सलिल सेठ जी, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा पीयूष मौर्या, रमाकांत मौर्य, गोल्डी शुक्ला, शुभम शुक्ला, आकाश मिश्रा, अमन मिश्रा, आशीष मिश्रा, गगनजीत सिंह व समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी वर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details