सीतापुर/प्रयागराज/सुलतानपुर:जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने शनिवार को जिले के कम्पोजिट विद्यालय परसेहरा में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्कूल में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही अधिकतम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया.
इस दौरान राज्य मंंत्री ने कहा कि आजादी का यह 75 वां साल है. इसे प्रधानमंत्री ने अमृतकाल का नाम दिया है. आजादी के 100वें साल में देश को विकासशील से विकसित देश का सफर तय करना है. उन्होंने कहा कि हर बच्चा साक्षर और स्वस्थ हो तभी विकास किया जा सकता है. किसी भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस मुहिम में अपना योगदान देकर लक्ष्य को आगे बढ़ा सकते हैं. भारत कम संसाधनों के साथ कोविड का सामना किया था. जिसकी विश्व की अनेक संस्थाओं ने जमकर सराहना की थी. इसके साथ ही स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कम्पोजिट विद्यालय के समीम, मोहम्मद हुसैन, साबिया, हिमांशु गुप्ता, सोनम, अभिषेक, इलमा, सुमैय्या, अश्मा आदि छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इसके साथ ही राज्य मंत्री ने बिसवां सिधौली मार्ग पर स्थित शिवथाना गौशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौमाता का पूजन अर्चन करते हुये उन्हें गुड़ व चना भी खिलाया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में पशुओं की छांव हेतु पौधे लगवाएं. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने कहा कि बच्चे हमारे देश के गौरव हैं. वह हमेशा सक्रिय रहते हैं. बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने और स्वच्छता आदि की जानकारी शुरुआत से दी जानी चाहिए.