उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक, ओलावृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा

यूपी के सीतापुर में प्राभारी मंत्री स्वाति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिले के सभी प्रभावित किसानों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

सीतापुर समाचार.
प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Mar 15, 2020, 1:06 AM IST

सीतापुर: जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिले के संबंधित विभागों के अधिकारी और विधायक मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को सभी प्रभावित किसानों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने की समीक्षा बैठक.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के दौरे पर आई प्रभारी मंत्री ने पिछले दो दिन के भीतर तेज बारिश और ओलावृष्टि से जनपद में हुए भारी नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने फसलों के अलावा जनहानि के बारे में भी जानकारी हासिल की.

बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित और प्रभावित सभी लोगों को सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारी को सम्पूर्ण क्षति का आंकलन कराने के निर्देश दिए गए हैं. कोई भी प्रभावित व्यक्ति सहायता पाने से वंचित न रह जाए.

इसे भी पढे़ें-सीतापुर: दुर्घटना में तड़प रहे युवक को प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने पहुंचाया अस्पताल

उन्होंने यह भी बताया कि आगे ग्राम स्तर पर भी कैम्प लगाए जायेंगे और आम जनता के साथ किसानों से उनके नुकसान का विवरण लिया जाएगा. इसके बााद किसानों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details