उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बच्चा चोरी के शक में मंदबुद्धि युवक की पिटाई, FIR दर्ज - मंदबुद्धि युवक की पिटाई

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मंदबुद्धि युवक को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने बुरी तरह मारा-पीटा. सूचना पाकर पुलिस पहुंची युवक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ ले गई.

एसपी, एल.आर. कुमार

By

Published : Aug 30, 2019, 11:31 AM IST

सीतापुर: बच्चा चोरी की अफवाह की आंच आखिरकार सीतापुर तक पहुंच गई. यहां भी लोगों ने कानून को हाथ मे लेकर खुद ही इंसाफ करना शुरू कर दिया. बच्चा चोरी के शक में लोगों ने एक मंदबुद्धि युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई. इस मामले में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते एसपी.

ये भी पढ़ें:- लखनऊ पुलिस ने हाई-वे पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

मंदबुद्धि युवक को बच्चा चोर समझकर पीटा-

  • मामला तंबौर थाना क्षेत्र के नई बाजार के मोहल्ला नवाब साहब पुरवा का है.
  • गुरुवार रात को एक सात वर्षीय बच्ची का हाथ पकड़कर संदिग्ध युवक ले जाते देखा गया.
  • युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और बुरी तरह से मारा-पीटा.
  • सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ ले गई.
  • जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पकड़ा गया विजय पुत्र तीरथ राम कस्बे के अहमदाबाद का निवासी है, जो की मंदबुद्धि है.

एसपी एल.आर. कुमार ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई करने वालों पर सख्त कारवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने आम जनता से भी ऐसी अफवाहों से सावधान रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details