उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने लोहे के पाइप से पिता को पीट-पीट कर मार डाला - बेटे ने की पिता की हत्या

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे ने अपने पिता पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Feb 9, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 12:35 PM IST

सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुत्र ने अपने पिता के सिर पर लोहे की पाइप से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव निवासी हीरालाल रोज की तरह खाना खाकर अपने बेटे के साथ लेटे हुए थे. इस दौरान दिमागी संतुलन से कमजोर बेटे (राहुल) ने अपने पिता पर लोहे की पाइप से कई वार किए. जिसमें पिता की मौत हो गई. घटना की जानकारी जब परिजनों को सुबह लगी तो घर में कोहराम मच गया.

बिसवां के क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम दलपतपुर निवासी राहुल रैदास जिसकी उम्र 22 वर्ष है और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसने अचानक अपने पिता पर बगल में रखें लोहे की पाइप से कई प्रहार कर दिए. जिसमें उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़ं-बेकाबू कार पलटी, एजेंसी के जनरल मैनेजर और कर्मचारी की मौत

Last Updated : Feb 9, 2021, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details