सीतापुर:उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के सदस्य राम सिंह वाल्मीकि (Ram Singh Valmiki) शनिवार को बिसवां नगर पालिका परिषद पहुंचे. उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ (Uttar Pradesh Safai Karamcharis Association) के पदाधिकारियों से रूबरू हुए और उनके समस्याओं को जाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनकी वाल्मीकि समाज और संगठन की समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया.
इस मौके पर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष बृजपाल बाल्मीकि के नेतृत्व में उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई की नगर पालिका परिषद में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ दिलाया जाए. मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को उनके स्थान पर नियुक्ति प्रदान की जाए. बाबा मनसा राम बाबा मंदिर के निकट हुलास पुरवा में बाल्मिक समाज के शमशान घाट का सौंदर्यीकरण कर बाउंड्री वॉल उठाकर रास्ता दिलवाया जाए. इस मौके पर महामंत्री गुड्डू वाल्मीकि, वीरेंद्र, विजय, शैलेश, दीपक, अर्जुन, राजेंद्र, राजेश, ऋषि, रंजीत, गोपी, अजय, माया, संजय, जयपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे.