सीतापुरःलॉकडाउन के दौरान जिले में स्थित सभी मेडिकल स्टोर पर लोगों के प्रयोग में आने वाली दवाएं, साधारण मास्क सहित सैनिटाइजर आदि की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. मेडिकल स्टोर संचालक मनमाना मूल्य जनता से वसूलने में लगे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मूक बना हुआ है.
सीतापुरः दवाओं को अधिक दाम पर बेच रहे दवा दुकानदार - कोविड 19 के मामले
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक अपनी मनमानी पर उतर आए हैं. दरअसल मेडिकल स्टोर संचालक आम जनमानस के प्रयोग में आने वाली दवाओं को अधिक कीमतों में बेच रहे हैं.
दोगुने दाम पर मिल रही है दवाएं
कोरोना महामारी के चलते सैनिटाइजर, मास्क आदि सहित स्प्रिट, दस्तान, इकोस्पीन एवी, पैरासीटामाल आदि दवाओं की मांग में बेतहाशा वृध्दि हुई है. जिले के अवसरवादी मेडिकल स्टोर संचालक जनता द्वारा मांगी जाने वाली दवाओं के अलावा, कपड़े के मास्क और सैनिटाइजर आदि के प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत मांग रहे है. संचालक का कहना हैं कि, यह सब ऊंची कीमतों पर उन्हें भी मिल रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी पूरी तरह मौन धारण किए हुए हैं.
इस मामले में मिश्रिख सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव का कहना है कि, सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को उचित मूल्य पर दवाएं बेचने के लिए कहा गया है. यदि कोई शिकायत अधिक मूल्य पर दवाएं बेचने की आएगी तो मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.