सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र के मरखापुर गांव में करीब आधा दर्जन नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया. बल्ली के सहारे छत पर चढ़े बदमाश, जीने के सहारे घर में दाखिल हुए और फिर घर से अलमारी तोड़कर 50 हजार की नकदी समेत करीब दो लाख का सामान लूटकर मौके से फरार हो गए. यही नहीं घर के मालिक प्रताप नारायण वर्मा को गोली भी मार दी. प्रताप नारायण का इलाज जारी है.
घर के अन्य सदस्यों ने बताया कि चोर सोने के जेवर, नकदी समेत कई अन्य समान लूट ले गए. इसके साथ ही नकाबपोश बदमाशों ने घर के मालिक प्रताप नारायण वर्मा को बंधक बना लिया. गांव में ही बांस की झाड़ियों के बीच ले जाकर उन्हें गोली मार दी. गोली प्रताप नारायण के कंधे में लगी थी.