सीतापुर: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन-2 जारी है. इस बीच लोगों के गरों में होने वाले कई कार्यक्रम या तो कैंसिल कर दिए गए या कार्यक्रमों की तिथि आगे बढ़ा दी गई. कुछ ऐसा ही सीतापुर जिले के मिश्रिख नगर निवासी मुन्ना गुप्ता के साथ भी हुआ.
सीतापुर: बैंड बाजे के बिना, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई शादी - sitapur latest news
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी सम्पन्न हुई. वर-वधु के साथ केवल उनके माता-पिता ही समारोह में मौजूद थे.
दरअसल, लॉकडाउन के पहले ही मुन्ना गुप्ता ने अपनी पुत्री अकिमा की शादी जिले के नैपालापुर निवासी सिद्धार्थ के साथ तय कर रखी थी. लेकिन लॉकडाउन की तारीख बढ़ने से दोनों परिवारों ने कई बार विवाह की तिथियां बदलवाई. लेकिन बाद में आपसी सहमति से जिला प्रशासन से अनुमति लेकर दोनों पक्षों ने आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आर्य समाज मंदिर में लड़का-लड़की का विवाह कराया.
इस समारोह में 6 लोगों के अलावा और कोई नहीं था. वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु के अलावा दोनों के माता-पिता शामिल हुए थें. दोनों के परिजनों ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया. इसके बाद बिना बैण्ड बाजे के ही वधू की विदाई की गई.