सीतापुर: संदना थाना क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख मार्ग पर बरोय गांव के पास टूरिस्ट बस ने टेम्पो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे टेम्पो सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीयों ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
सीतापुर: टूरिस्ट बस ने टेम्पो में मारी टक्कर, 6 घायल - सड़क हादसे में कई लोग घायल
यूपी के सीतापुर जिले में बरोय गांव के पास टूरिस्ट बस ने टेम्पों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टेम्पो सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीयों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया.
संदना थाना क्षेत्र बरोय गांव के समीप सिधौली मिश्रिख मार्ग पर सिधौली की तरफ से आ रही टूरिस्ट बस ने संदना की ओर से जा रहे टेम्पों में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यदुनाथ 50 वर्ष पुत्र बिहारी निवासी बेहड़ा कला, रामरतन 50 वर्ष पुत्र गुड्डन निवासी पथरहिया, रविन्द्र 23 वर्ष पुत्र इंद्रमोहन निवासी मिर्जापुर, मुनेन्द्र यादव 34 वर्ष पुत्र आशाराम निवासी मिर्जापुर, कुलदीप 20 वर्ष पुत्र राजू ड्राइवर निवासी सुलतानापुर थाना संदना, रमेश पुत्र निवासी ईश्वरीपुरवा थाना मानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया, जहां पांच लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं डाक्टरों ने कुलदीप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.